गुना। बीती रात करीब डेढ़ बजे बजरंगगढ़ रोड बाईपास और जगनपुर चक के बीच स्थित कवर्ड कॉलोनी साईं रेजिडेंसी में 9 हथियारबंद बदमाशों की मूवमेंट देखी गई। उक्त बदमाशों ने कॉलोनी कैंपस की बाउंड्रीवाल में सेंध लगाकर घुसने का रास्ता बनाया और कॉलोनी में दाखिल हो गए।
नई विकसित इस कॉलोनी में व्यवसायियों के मकान हैं। बदमाशों ने एक घर के बरामदे की बाउंड्री को आसानी ने पार किया और घर में घुसकर दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश की। आवाज सुनकर घर मालिक जाग गए उन्होंने शोर किया जिससे बदमाशों को भागना पड़ा।
कॉलोनी वासियों ने बदमाशों की सूचना 100 डायल पर दी 1 घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। बदमाशों की मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहे हैं। विगत कुछ दिनों से शहर के मुहाने में बसी कॉलोनियों में बदमाशों की आमद लगातार दर्ज की जा रही है। लोगों ने पुलिस से रात की गश्त बढ़ाने की मांग की है।