गुना। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आज गुना जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई ब्लैक स्पॉट्स और विकास स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा, नए मार्गों के निर्माण और औद्योगिक विकास की दिशा में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
मेडिकल कॉलेज और रिंग रोड से जुड़ेगा नया विकास मार्ग
निरीक्षण की शुरुआत बिलोनिया पॉइंट से हुई, जहां प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज बनना है। यहां से गुजरने वाला रास्ता आगे चलकर रिंग रोड से जुड़ेगा, जिससे ट्रैफिक का दबाव शहर में नहीं आएगा। आगे जाके इसी रोड पर सीमेंट फैक्ट्री, स्पाइस पार्क सहित अन्य विकास कार्य प्रस्तावित हैं, जो भविष्य में गुना को एक औद्योगिक केंद्र बनाएंगे।
दो खंबे रोड वाले ब्लैक स्पॉट पर बने नया रास्ता
इसके बाद कलेक्टर ने ‘दो खंभे रोड’ का दौरा किया, जहां 90 डिग्री का तीखा मोड़ है। जो एक ब्लैक स्पॉट बना हुआ है। इसे सुधारने के लिए एक नया वैकल्पिक रास्ता बनाने के निर्देश दिए। इस रास्ते से लोग आसानी से भोपाल रोड तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा नई सड़क में निजी जमीन कम से कम ली जाए ताकि डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया जल्दी पूरी होकर काम शुरू हो सके जिससे गुना जिले के विकास को नई दिशा मिले ।
दो खंबे रोड पर चौड़ीकरण और पानी की निकासी पर चर्चा
श्री कन्याल ने दो खंबे रोड पर पहुंचकर सड़क चौड़ीकरण, पानी की निकासी और प्लांटेशन को लेकर मौके पर स्थल देखकर चर्चा की। इस दौरान कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क के साइड पानी का बहाव होने के कारण रिटेनिंग वॉल बनाने का सुझाव दिया ताकि सड़क को सुरक्षित और टिकाऊ बनाया जा सके।
शांति हेरिटेज के पास पानी निकासी को लेकर चर्चा
इसी क्रम होटल शांति हेरिटेज के सामने बहते हुए पानी की निकासी को लेकर मौके पर जाकर जायजा लिया गया।। इस दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने एक बड़े नाले के निर्माण की जरूरत बताई। उन्होंने कहा ऐसा नाला बनाया जाए जो बारिश के समय आने वाले तेज पानी के दबाव को भी संभाल सके! जिसकी डिजाइन पूरी वैज्ञानिक और तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखकर बनाई जाए।
शहर के प्रवेश मार्गों पर हरियाली बढ़ेगी
कलेक्टर ने कहा गुना शहर के प्रवेश मार्गों को सुंदर और हराभरा बनाया जाए ताकि बाहर से आने वाले लोगों को अच्छा अनुभव हो। इसके लिए सड़क के दोनों तरफ पेड़ लगाए जाएं और किसी आर्किटेक्ट के द्वारा एक बेहतरीन डिजाइन और पेड़ों की बनावट को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन तैयार करने की बात कही।
ब्लैक स्पॉट सुधार से कम होंगी दुर्घटनाएं
निरीक्षण के अंत में कलेक्टर ने कहा हमारा मूल उद्देश्य ब्लैक स्पॉट को कम करना है। जिससे सड़क हादसे कम होंगे और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसके साथ-साथ नए मार्गों और रिंग रोड से औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी, जिससे रोजगार और निवेश के नए अवसर गुना जिले में बनेंगे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम शिवानी पांडे, तहसीलदार ग्रामीण कमल मण्डेलिया, कार्यपालन यंत्री पीडब्लुडी एच.सी. उइके, सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।