गुना। जिले में 21 बच्चों और उनके परिवारों की ज़िंदगी उस दिन बदल गई जब उन्हें एक नई आशा की किरण दिखाई दी। ये बच्चे दिल और कान की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे, जिनके इलाज का खर्च उनके परिवारों के लिए असंभव था। कलेक्टर केके कन्याल ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत इन 21 बच्चों के ऑपरेशन के लिए कुल 18 लाख 90 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की। इनमें से 13 बच्चे ह्रदय रोग और 08 बच्चे कान रोग से पीड़ित थे। इन बच्चों को आरबीएसके कार्यक्रम की जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक विनीता सोनी और उनकी टीम द्वारा चिन्हित किया गया
निजी अस्पतालों में होगा इलाज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने बताया कि सभी ऑपरेशन इंदौर और ग्वालियर के प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों में कराए जाएंगे, और इसकी संपूर्ण व्यवस्था आरबीएसके योजना के तहत होगी। आरबीएसके योजना का लाभ जन्म से 18 वर्ष के सभी बच्चों को दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी बीपीएल कार्ड या आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता नहीं होती। योजना का लाभ प्रत्येक वर्ग उठा सकता है।
आज जब इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है, उनके माता-पिता की आंखों में उम्मीद और आभार है। यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि हर वर्ग के बच्चे के लिए एक जीवनदायिनी पहल है।