गुना। देश भर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मरीज सामने आने और बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार ऋषिश्वर ने बताया गया कि वर्तमान में मौसम में परिवर्तन होने से सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, सरदर्द हाथ पैरों में दर्द, सांस फूलना जैसी समस्याएं हो सकती है।
ऐसे में नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य संस्था में चिकित्सक को दिखाकर आवश्यक सलाह एवं उपचार प्राप्त करें। यदि इस प्रकार की समस्याएं होती हैं तो मुंह एवं नाक को रुमाल से ढककर या तौलिया से ढककर रखें, लोगों से दूरी बनाएं, हाथों को बार-बार धोते रहें। कोरोनावायरस का नया वेरिएंट JN.1 है इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। सतर्क रहें सुरक्षित रहें एवं उक्त अनुसार व्यवहारों का पालन करें।