गुना। राजस्थान की सीमा से सटे जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र से होकर तस्करों द्वारा लंबे समय से की जा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर भी नए पुलिस कप्तान अंकित सोनी के आने के बाद सख्ती शुरू हो गई है। इसके चलते पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी कर रहे एक आरोपी को हिरासत में लिया है। 30 मई की शाम को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्यवाही की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कुड़का का गुरूबचन सिंह सरदार अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक MP08 MV 5144 पर प्लास्टिक के एक बोरे में भारी मात्रा में डोडाचूरा लेकर निवेरी गांव के रास्ते सेनवोर्ड तरफ जाने वाले है। थाना क्षेत्र से नशीला पदार्थ तस्करी की उक्त सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तस्कर पर कार्यवाही हेतु तत्काल फतेहगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम निवेरी गांव के रास्ते पर पहुंची और उक्त मोटर सायकिल के आने का इंतजार किया, जहां पर कुछ ही समय बाद कुड़का गांव तरफ से मुखबिर द्वारा बताई हुलिये की मोटर सायकिल के आने पर पुलिस फोर्स द्वारा उसे रोका।
मोटर सायकिल चालक ने पूछताछ पर अपना नाम गुरुबचन सिंह उर्फ बब्लू पुत्र पृथ्वीपाल सिंह सिख उम्र 40 साल निवासी ग्राम कुड़का थाना फतेहगढ़ जिला गुना का होना बताया, जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर उसकी मोटर सायकिल पर बंधे हुए बोरे से 25 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। आरोपी से बरामद डोडाचूरा कीमती करीबन 1.50 लाख रुपये एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकिल कीमती 50 हजार रूपये सहित कुल 02 लाख का माल पुलिस ने आरोपी से विधिवत जप्त कर उसे गिरफ्तार किया और जिसके विरुद्ध फतेहगढ़ थाने में अप.क्र. 149/25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के डोडाचूरा तस्करी के अन्य स्त्रोतों के बारे में अभी जांच की जा रही है।