गुना। जिले में 6 थाना प्रभारी, 11 एसआई, 10 एएसआई, 9 प्रधान आरक्षकों और 45 आरक्षकों के तबादले किए गए हैं। लंबे समय से थानों में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे टीआई को थाने दिए गए हैं। शनिवार सुबह एसपी अंकित सोनी ने पुलिसकर्मियों के तबादलों की सूची जारी की है। इस तबादला सूची को बड़ा बैलेंस और पुलिसिंग को ट्रैक पर लाने की कवायद के रूप में देखा जा रही है। पिछले कुछ सालों में थानेदारों की निष्ठाएं विभाग के प्रति कम और पोस्टिंग कराने वाले नेताओं के प्रति अधिक होने के कई किस्से चर्चाओं में रहे थे। थानेदारों की गड़बड़ियों के चलते बड़े अधिकारियों के तबादले की स्थिति भी निर्मित हुई थीं।
शनिवार को सामने आई तबादला सूची में पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई पंकज त्यागी को कुंभराज थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं टीआई प्रमोद कुमार साहू को चांचौड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है। कार्यवाह टीआई रविन्द्र सिंह सिकरवार को म्याना थाने की कमान सौंपी गई है। कार्यवाहक टीआई मनोज कुमार मेहरा को थाना प्रभारी सिरसी, कामता प्रसाद शर्मा को थाना प्रभारी अजाक, नीरज कुमार राणा को थाना प्रभारी बमोरी बनाया गया है।
बमोरी थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया, चांचौड़ा थाना प्रभारी मछलू सिंह मंडेलिया और अजाक थाना प्रभारी भगीरथ शाक्य को पुलिस लाइन भेजा गया है। इनके अलावा एसआई गोपाल चौबे को म्याना थाना प्रभारी से मृगवास थाना प्रभारी बनाया गया है। बमोरी थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया, चांचौड़ा थाना प्रभारी मछलू सिंह मंडेलिया और अजाक थाना प्रभारी भगीरथ शाक्य को पुलिस लाइन भेजा गया है। इनके अलावा एसआई गोपाल चौबे को म्याना थाना प्रभारी से मृगवास थाना प्रभारी बनाया गया है। सिरसी थाना प्रभारी एसआई अभिषेक तिवारी को जंजाली चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसआई अरविंद सिंह गौर को बमोरी थाने से चांचौड़ा थाने भेजा गया है।