गुना। प्रशासन की‘मोबाईल कोर्ट’ द्वारा भूमि संबंधी विवादों का आपसी सहमति के आधार पर निराकरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में मोबाइल कोर्ट के माध्यम से तहसील मकसूदनगढ़ के ग्राम कमलपुरा मैदानी स्थित भूमि सर्वे न. 109/2 रकवा 0.473 हेक्टेयर भूमि पर आवेदक गजराज सिंह पुत्र फूलसिंह जाति सहरिया को राजस्व दल द्वारा मौके पर जाकर आवेदित भूमि का सीमा ज्ञान कराकर कब्जा सौंपा गया।
इस मोबाइल कोर्ट की कार्यवाही में तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता, राजस्व निरीक्षक शंकर सिंह पटेलिया, हल्का पटवारी क्रांति कुशवाह पटवारी राकेश यादव एवं पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे।