गुना, मध्यप्रदेश। कृष्णा एंड प्रिज्म क्लासेज के संचालक, वामपंथी संगठन आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (AIDSO) के बहकावे में आकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए स्टूडेंट्स की रैली लेकर ज्ञापन देने कोतवाली, कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस गए थे। यह खुलासा उन्होंने खुद किया है, उन्होंने ऑन कैमरा सारी कहानी बताई। साथ ही स्पष्टीकरण जारी करते हुए घटना पर खेद भी जताया है। ऑन कैमरा इन शिक्षकों ने क्या कुछ कहा है देखिए ये वीडियो।
कोचिंग के शिक्षकों ने यहां तक कहा कि डीएसओ के कार्यकर्ता न सिर्फ उन्हें धमकाते थे वरन् संरक्षण के नाम पर पैसे वसूलते थे। उन्हें डीएसओ के कार्यकताओं की असली मंशा पता नहीं थी। कैमरे से इतर एक संचालक ने कहा कि सरकार को ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसओ जैसे संगठन पर पाबंदी लगाना चाहिए।
कृष्णा एंड प्रिज्म क्लासेज गुना के संचालकों ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए लिखा है कि :-
हम कृष्णा एण्ड प्रिज्म क्लासेस के सभी साथी यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि विगत दिनों जो घटना हुई जिसमें हम सभी संचालकों के द्वारा बच्चों को कोतवाली ले जाया गया और अगले दिन कलेक्टर और एसप कार्यालय में बच्चों के द्वारा ज्ञापन दिया। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह सब इस वजह से हुआ है कि हमसे DSO के कार्यकर्ता मिलने आये थे, जिन्हें हम पूर्व से ही सहयोग देते रहे हैं। जिसमें बच्चों का जाना अथवा सहयोग राशि आदि भी है। हम यह बताना चाहते हैं कि हमे जो भी हुआ उसका खेद है।
इस स्पष्टीकरण पर संचालक शिक्षक प्रमोद तिवारी, धीरज धाकड़, रविन्द्र रजक, कुलदीप दीक्षित ने अपने हस्ताक्षर किए हैं।
डीएसओ की साजिश हुई उजागर : शिवराज
विद्यार्थी परिषद के नगरमंत्री शिवराज चंदेल का कहना है कि, डीएसओ की साजिश उजागर हो गई है, अब यह साफ हो गया है कि मासूम चेहरों वाले छात्र छात्राओं को आगे रखकर यह वामपंथी संगठन क्या खेल खेल रहा है। इस संगठन के सदस्यों ने पहले तो दिसंबर में आयोजित हो रहे एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन की तैयारियों के तहत एबीवीपी द्वारा किए जा रहे प्रचार को खराब करने की नियत से हमारे द्वारा दीवारों पर लिखे गए स्लोगन पर अपने पर्चे चिपकाए। जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो अपराधियों के गिरोह की तरह हथियारबंद होकर एबीवीपी के सदस्यों की रैकी की फिर उन पर हमला कर दिया।

एबीवीपी के नगरमंत्री शिवराज चंदेल ने कहा कि, “अब यह साफ हो गया है कि, अपने आपराधिक चेहरे को छुपाने के लिए और जनता की सहानुभूति पाने और साजिशन एबीवीपी को बदनाम करने के लिए कोचिंग संचालकों को उकसाकर उनसे एबीवीपी पर अवैध वसूली के आरोप लगवाते हुए ज्ञापन दिलवाए गए थे। दूसरी ओर सारे वामपंथी संगठन एकराय होकर AIDSO के हमलावरों को विक्टिम बताने के लिए हनुमान चौराहे से रैली निकाली और पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई को दवाब और पक्षपात पूर्ण होने का अनर्गल आरोप लगाया।”
गुना बना AIDSO का प्रमुख केंद्र
गौरतलब है कि गुना जिला पूरे प्रदेश में वामपंथी संगठन AIDSO का प्रमुख केंद्र बन कर उभर रहा है। ये संगठन खुद को अन्य वामपंथी संगठनों से अलग बताता है। मार्क्स और लेनिन की विचारधारा का यह संगठन अब खुलकर विवादों में है। एफआईआर के अनुसार 17 नवंबर की रात को AIDSO के हथियार बंद आरोपियों ने ABVP के एक निहत्थे सदस्य को बड़े पुल पर रोककर उसे पीटा और उसे बचाने गए अन्य सदस्यों के साथ भी लाठी, डंडों, गुप्ती, फरसे से हमला कर ABVP के दो सदस्यों के सिर फोड़ दिए, एक का हाथ तोड़ दिया तथा दो अन्य को बुरी तरह पीटा।
सिटी कोतवाली में भी मचाया था हुड़दंग
बताया जा रहा है कि AIDSO के कई सदस्य इस वारदात के बाद सिटी कोतवाली पहुंच गए और वहां पुलिस पर दवाब बनाने के लिए थाने का घेराव करने की कोशिश की, जिससे दवाब में आकर या तो पुलिस एफआईआर ही दर्ज न करे और यदि करे भी तो इसे स्टूडेंट्स का सामान्य झगड़ा मानकर क्रॉस प्रकरण दर्ज किए जाएं। लेकिन पुलिस जब दवाब में नहीं आई तो पुलिस से भी धक्का मुक्की की गई। असलियत को भांपकर पुलिस ने उन्हें थाने से खदेड़ा।

हत्या के प्रयास तथा अन्य धाराओं में हुई है एफआईआर
ABVP के घायल सदस्यों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावरों के विरूद्द हत्या की नियत से गंभीर चोट पहुंचने की धारा 109 बीएनएस तथा अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर 8 बदमाशों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इन हमलावरों में से कुछ पर पहले से भी अपराध दर्ज हैं। पुलिस आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर आगे भी कार्यवाही कर सकती है।

अभी तक आठ आरोपी गिरफ्तार, ज्यूडिशियल रिमांड पर
पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दर्ज अपराध में एआईडीएसओ के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घातक हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों
(1) शुभम राव पुत्र राजेश राव उर्फ राजू उम्र 24 साल निवासी ग्राम पिपल्या थाना कुंभराज हाल निवासी गुर्जर भुलननपुरा
(2) अमरीक संधू पुत्र कमलजीत संधू उम्र 24 साल निवासी ग्राम विजयपुरा थाना बजरंगड्ड
(3) राधेश्याम चंदेल पुत्र गोविंदी चंदेल उम्र 29 साल निवासी सेन्धुआ हाल निवास गुर्जर कॉलोनी थाना कोतवाली
(4) दिनेश सेन पुत्र मन्नूलाल सेन उम्र 23 साल निवासी हनुमान कालोनी बदरवास जिला शिवपुरी हाल निवास योगेश सदन गुर्जर कॉलोनी थाना कोतवाली
(5) अजय राव पुत्र राजेश राव उर्फ राजू उम्र 26 साल निवासी पिपल्या थाना कुंभराज हाल निवास भगवत सिंह
(6) आदित्य पुत्र महेश शर्मा विजयपुरा थाना ईसागढ जिला अशोकनगर
(7) अमित साहू पुत्र धर्मेन्द्र साहू उम्र 25 निवासी शंकरपुर हाल निवास नेहा पब्लिक स्कूल
(8) श्रीराम सेन पुत्र शोमालाल सेन निवासी रन्नौद जिला शिवपुरी