गुना, मध्यप्रदेश। दीपावली के बाद जगह जगह अन्नकूट के आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बजरंगगढ़ रोड स्थित बीसीएस हॉस्टल के सामने राजेंद्र कुमार जाधव गुरुजी के साधना केंद्र पर 11 नवंबर सोमवार को अन्नकूट का आयोजन किया जा रहा है। तेरी कृपा तेरी दया मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित यह अन्नकूट भंडारा शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।
गौरतलब है कि राजेंद्र जाधव गुरुजी की प्रेरणा से समिति तथा अनुयायियों द्वारा अनेक धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन वर्ष भर किए जाते हैं। उनके द्वारा अनेक मंदिरों का निर्माण कार्य भी कराया गया है, कई मंदिर निर्माणाधीन हैं। गत वर्ष उन्होंने शहर के हनुमान मंदिरों पर श्री राम चरण पादुका भी भेंट की थीं। गुना सहित आस पास के जिलों से कई अनुयाई उनके कार्यक्रमों में शामिल होने आते हैं।