गुना, मध्यप्रदेश। क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसदीय क्षेत्र में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। उन्होंने गुना की बमोरी विधानसभा के लिए सुमेर सिंह गढ़ा और कल सिंह पटेलिया को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वहीं गुना विधानसभा के लिए हरिसिंह यादव और अशोक शर्मा को प्रतिनिधि बनाया गया है। हरि सिंह यादव दो बार भाजपा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं सुमेर सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं वो इसी साल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हैं। अशोक शर्मा बीजेपी के महामंत्री रह चुके हैं। जबकि कल सिंह सरपंच हैं। श्री सिंधिया ने प्रतिनिधि नियुक्ति के संबंध में तीनों जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखा है।
हर विधानसभा में दो प्रतिनिधि नियुक्त किए
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हर विधानसभा के लिए दो-दो सांसद प्रतिनिधि बनाए गए हैं। राज्यसभा सांसद रहते हुए उन्होंने सांसद प्रतिनिधि नहीं बनाए थे। इस बार चुनाव जीतने के बाद उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिलों में सांसद जनसंपर्क कार्यालय खुलवाए हैं। वह खुद तीनों जगह इनका उद्घाटन करने पहुंचे थे। मंगलवार को उनके सांसद प्रतिनिधियों की सूची जारी की गई। तीन जिलों की आठ विधानसभाओं के लिए उन्होंने 16 सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। गुना की दो विधानसभाओं के लिए चार, अशोकनगर और शिवपुरी जिले की तीन-तीन विधानसभाओं के लिए 6-6 प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं।
जिला कलेक्टर को जारी नियुक्ति सूचना पत्र


